Monday, April 28, 2025

यहां शिव बारात में करंट का कोहराम, 14 बच्चे झुलसे

Share

भोंपूराम खबरी। आज पूरा देश महाशिवरात्रि का पर्व मना रहा है। वहीं, इसी बीच राजस्थान के कोटा जिले में आज महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के अवसर पर निकाली जा रही शिव बारात (Kota Shiv Baraat) के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बता दें, यहां कोटा में एक शिव बरात के दौरान करंट की चपेट में आने से करीब 14 बच्चे झुलस गए। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स सभी का इलाज कर रहे है।

जानकारी के अनुसार, आज कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास दोपहर करीब 12:30 बजे यह घटना हुई, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को ले जाकर एमबीबीएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं। सकतपुर काली बस्ती में जुलूस के दौरान जिस जगह पर ये हादसा हुआ, वहां हाईटेंशन बिजली लाइन के तार बहुत ज्यादा नीचे हैं। इसी कारण जब बच्चे करंट की चपेट में आए जो सड़क में एक गड्ढा भी हो गया।

बताया जा रहा है कि, जिस जगह से जुलूस निकाली जा रही थी, वहां हाईटेंशन बिजली लाइन बहुत नीचे गिरी हुई थी, जिससे सभी बच्चे चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बिजली विभाग की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं। ओम बिरला के साथ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read more

Local News

Translate »