भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में ट्रेन के आगे छलांग लगाने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने व्यक्ति के शव को अपने कब्ज़े में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। काठगोदाम जीआरपी उपनिरीक्षक त्रिभुवन जोशी से मिली जानकारी के अनुसार काठगोदाम से मुंबई को जाने वाली मुंबई सेंट्रल ट्रेन की चपेट में आने से गुरुवार को एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है।
प्रत्यदर्शियों का कहना है कि व्यक्ति ने ट्रैन के सामने छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस एवं जीआरपी व्यक्ति की शिनाख्त के प्रयास कर रहे है। पुलिस ने शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। इस दौरान हेड कांस्टेबल जीआरपी काठगोदाम अनिल कुमार मौजूद रहे।