भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। रानीबाग सबस्टेशन में तैनात विद्युत विभाग के जेई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस की जानकारी के अनुसार धन सिंह पुत्र स्व वीर सिंह बोरा 45 वर्ष निवासी हल्दूचौड़ जग्गी में रहते हैं। वह रानीबाग बिजली विभाग के सब स्टेशन में जेई के पद में तैनात थे। बताया कि रविवार शाम वह परिवारिक समारोह में जा रहे थे। उन्होंने अपने परिवार को समारोह में शामिल होने के लिए टेंपो से भेज दिया। थोड़ी देर बाद वह भी समारोह में शामिल होने के लिए स्कूटी से निकले। जैसे ही वह बेरीपड़ाव के पास पहुंचे कि किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर से वह सड़क किनारे गिर गए। तभी वहां से निकल रहे टेपों सवार ने उन्हें सड़क किनारे गिरा हुआ देखा। टेंपो वालों ने एंबुलेंस सेवा को फोन किया। उधर तब तक लोगों ने परिजनों को भी फोन कर दिया। उधर सुशीला तिवारी पहुंचने पर डॉक्टरों ने धन सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।