Monday, July 14, 2025

यहां वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

Share

भोंपूराम खबरी। जनपद नैनीताल के हल्द्वानी से बेहद दुःखद हादसे की ख़बर सामने आ रही है जिसमें 19 वर्षीय युवक की अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है

जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 10:00 बजे रामपुर रोड बरेली बाईपास स्थित एफटीआई के सामने ओवरटेक कर रहे ट्रक की भीषण टक्कर लगने से इंदिरा नगर निवासी युवक मोइन दूसरी सड़क पर सीवर टैंकर के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर सड़क से गुजर रहे लोगों ने आनन-फानन में सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है इंदिरा नगर निवासी मोहिन अहमद उम्र 19 वर्ष पुत्र रईस अहमद जीके कलर लैब में कार्यरत था जो कि आज सुबह अपने ऑफिस ड्यूटी पर जा रहा था।मृतक के बड़े भाई अनीस अहमद की इंद्रानगर में फोटोग्राफर की दुकान है। जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है घर में कोहराम मचा हुआ है।

Read more

Local News

Translate »