Wednesday, February 12, 2025

यहां वकील की मिल में मिला शराब का गोदाम, पुलिस ने रेड कर दो को किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी। ऊधमसिंहनगर के कुंडा थाना और जसपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम भरतपुर स्थित शिवास्था पशु आहार मिल में छापेमारी कर 162 पेटी चंडीगढ़ मार्का अग्रेंजी शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी व एसपी अभय सिंह ने कुंडा थाने में खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में कुंडा थाना पुलिस व जसपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने भरतपुर स्थित शिवास्था पशु आहार मिल में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने पिकअप वाहन संख्या यूके 18 सीए 6891 से 54 पेटी तथा मिल के अन्दर गोदाम से 108 पेटी चंडीगढ़ मार्का अग्रेंजी शराब बरामद की है। पुलिस ने पिकअप में शराब लाद रहे मो. याकूब पुत्र मंगला निवासी मानपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद तथा विनय पुत्र रामकिशन निवासी फैजुल्लापुर थाना कुलफतेहगढ़, चंदौली जिला संभल को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अभय सिंह ने बताया कि यह मिल यशवंत सिंह चौहान एडवोकेट की है। दोनों आरोपी इसी मिल में काम करते हैं और बरामद शराब यशवंत सिंह चौहान की है। यशवंत सिंह के कहने पर शराब की पेटियां पिकअप में लादकर ले जाईं जा रही थी। कुछ दिन पहले जसपुर में पकड़ी गई शराब भी इसी गोदाम से गई थी। एसपी अभय सिंह ने बताया कि आरोपी मिल स्वामी यशवंत सिंह चौहान की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। कुंडा थाना पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, एसआई राजेन्द्र प्रसाद, मनोहर चन्द, होशियार सिंह, हेड कांस्टेबल अमर सिंह, कांस्टेबल नरेश चौहान, योगेश चौधरी, मनोज बोरा, चन्द्रशेखर भट्ट, नरेन्द्र सिंह, कुन्दन भौर्याल, राकेश काण्डपाल तथा कोतवाली जसपुर पुलिस टीम में एसएसआई अनिल जोशी, एसआई सुरेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल उपेन्द्र यादव, कांस्टेबल राजकुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार, जमशेद अली, कपिल ओली शामिल रहे।

Read more

Local News

Translate »