Monday, July 14, 2025

यहां लेखाकार के घर से 1 करोड़ 70 लाख बरामद, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन ।

Share

भोंपूराम खबरी। देहरादून शहर के एक लेखाकार के घर से 1.70 करोड़ रुपये का कैश बरामद हुआ है। लेखाकार इस कैश के बारे में कोई माकूल जवाब पुलिस को नहीं दे सका। पुलिस ने कैश को सीज कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है। शनिवार को आयकर विभाग जांच शुरू करेगा। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं। हालांकि, इनकम टैक्स की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि चौकी प्रभारी बाईपास कोफ्रेंड्स एन्क्लेव में एक घर में कैश रखे होने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा था कि यह व्यक्ति आईपीएल का सट्टा लगवाता है। शुरुआती जांच में सट्टे कीमंगानी पड़ी कैश गिनने की मशीन अधिकारियों के बाहर होने के कारण पुलिस को ही कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस ने घर की तलाशी ली तो कई जगह से कैश बरामद हुआ।कैश अधिक होने के चलते इसे गिनने के लिए मशीन भी लाई गई। बरामद कैश लगभग 1.70 करोड़ रुपये है। जिसके घर से कैश मिला है वह अकाउंटेंट है। उसके पिता भी अकाउंटेंट हैं। परिवार मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और यहां पर किराये के मकान में रहता है। इनसे पूछताछ की गई तो अलग-अलग जवाब मिले। बताया कि वह जिस कंपनी में काम करते हैं उसका कैश है। अन्य ने बताया कि उन्होंने मुजफ्फरनगर का अपना मकान बेचा है। पुलिस ने यह कैश बैग में रखकर सीज कर दिया है ।

Read more

Local News

Translate »