भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में चोरी का अनोखा मामला प्रकाश में आया है। कुमाऊं मंडल के चम्पावत जिले के लोहाघाट के रामलीला मैदान से अराजक तत्वों ने पुतला बनाने के लिए उपयोग होने वाले लोहे के ढांचे को चुरा लिया। इस घटना के बाद श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी ने पुलिस में चोरी की तहरीर दी है।
कमेटी के महासचिव मुकेश साह ने लोहाघाट थाने में बताया कि बीते रविवार रात असामाजिक तत्वों ने रामलीला में रावण और अन्य पात्रों के पुतले के लिए जरूरी ढांचे को चुरा लिया। उन्होंने मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार एक संदिग्ध से पूछताछ जारी है