Sunday, February 16, 2025

यहां युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी,किच्छा। देर रात्रि बरेली को जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। स्टेशन मास्टर रेलवे किच्छा अंकित कुमार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि एक व्यत्तिफ स्टेशन से से थोड़ी दूर हरियाणा पफॉर्म के सामने ट्रेन की चपेट में आ गया है।

घटनास्थल पर एक युवक चित अवस्था में मृत पड़ा है। माथे-सिर पर गहरी चोट के घाव हैं तथा सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। मृतक का मोबाइल भी घटनास्थल पर टूटा पड़ा है। सिम पटरी के बीच में पड़ी है । पुलिस द्वारा मोबाइल सिम को अन्य मोबाइल में डालकर उसमें आई मिस काल पर पफोन कर मृतक की जानकारी ली। उसके द्वारा बताया गया कि मृतक मनोज पुत्रा सुमेरीलाल है जो रूद्रपुर में बिजली घर के पास रहता हैं उसके द्वारा मृतक को अपना रिश्तेदार बताया और पुलिस को मृतक के भाई विनोद शर्मा का मोबाइल नंबर दिया गया। जिस पर पुलिस ने मृतक के भाई के मोबाइल नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। बताया जाता है कि मृतक कल अपने परिजनों से लड़ाई झगड़ा कर घर से निकल गया था। परिजनों के आने पर विध्कि कार्रवाई कर शव को पीएम हेतु भेज दिया गया है।

Read more

Local News

Translate »