Monday, July 14, 2025

यहां युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

Share

भोंपराम खबरी।  पंतनगर क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शरीर में चोट के निशान मिले हैं जिससे मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शनिवार रात पंतनगर स्थित सिडकुल की शमशेरा फैक्ट्री के पास गन्ने के खेत में एक 35 साल के युवक की लाश मिलने से लोगों में हड़कम्प मच गया। मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। किसी ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष पंतनगर राजेंद्र सिंह डांगी, सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। काफी प्रयासों के बाद मृतक की शिनाख्त राकेश सिंह उपफ पंकज निवासी शमशाबाद जिला फरूखाबाद के रूप में हुयी। मृतक टुकटुक चालक था वह पत्नी और बच्चों के साथ अटरिया रोड पर रहता था। एक माह पहले ही उसकी पत्नी मोनिका बच्चों के साथ मायके शाहजहांपुर मिर्जापुर गयी थी । पुलिस के मुताबिक की लाश संभवतः दो दिन पुरानी है। मृतक की छाती पर चोट के निशान है। ऐसे में माना जा रहा है की उसकी छाती में वार कर हत्या की गई है। बाद में लाश छिपाने के मकसद से शव को गन्ने के खेत में फैंका गया है।

Read more

Local News

Translate »