Sunday, February 16, 2025

यहां मोटरसाइकिल से चूहे को रौंदते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बीते शुक्रवार की बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक बाइक से चूहे को कुचलता हुआ दिखाई दे रहा है। नोएडा पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-66 स्थित ममूरा गांव में बाइक से बेरहमी से चूहे को कुचलने को लेकर दो पक्षों में आपस में कहासुनी हो गई थी। बात इतनी आगे बढ़ गई कि मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों गुटों में लात-घूसे चले। पुलिस ने कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 151 में मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच में पता चला कि चूहे को कुचलकर मारने वाला आरोपी युवक नोएडा के सेक्टर-66 स्थित ममूरा गांव में खान बिरयानी विक्रेता जैनुल ने इस घटना को अंजाम दिया है। थाना फेस-3 के थाना प्रभारी ने बताया कि चूहे मारने को मारपीट हुई। दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोबारा मारपीट न हो। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए और इस झगड़े को रोकने के लिए धारा 151 में गिरफ्तारी की गई है।

Read more

Local News

Translate »