Thursday, July 17, 2025

यहां मॉल रोड टूट कर गिरी, दो लोग हुए घायल

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के मसूरी में बड़ा हादसा हो गया है। यहां के लाइब्रेरी बाजार में लक्ष्मी नारायण मंदिर के ठीक ऊपर से मॉल रोड टूट कर गिर गई। जिस वक्त यह सड़क टूट कर नीचे गिरी उस समय वहां से एक मलबे से भरा डंपर गुजर रहा था। सड़क टूटते ही डंपर नीचे गिर गया, जिसमें सवार ड्राईवर गंभीर रुप से घायल हो गया। एक अन्य युवक भी घायल हुआ है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों मसूरी देहरादून मार्ग के इस हिस्से में बहुत यातायात रहता है लेकिन गनीमत यह रही की अन्य कोई इसकी चपेट में नही आया। सड़क किनारे खड़ी तीन चार स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। राहत औऱ बचाव कार्य जारी है। इस घटना के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया है। स्थानीयों की भीड़ भी जुट गई है। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि आम तौर पर इस रास्ते पर खासी भीड़ रहती है लेकिन हादसे के वक्त रोड खाली थी। यदि यहां लोगों की आवाजाही हो रही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Read more

Local News

Translate »