Monday, July 14, 2025

यहां मैराथन में भाग लेने पहुंचे सैकड़ो छात्र भड़क उठे, गुस्साए छात्रों ने नेशनल हाईवे पर लगाया जाम

Share

भोंपूराम खबरी। लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए आयोजित रन फॉर नेशन मैराथन दौड़ शुरू होने से पहले अव्यवस्थाओं को लेकर बवाल हो गया। मैराथन में भाग लेने पहुंचे सैकड़ो छात्र भड़क उठे । गुस्साए छात्रों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर कार्यक्रम आयोजक मिथुन जायसवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कोतवाली में भी जमकर हंगामा हुआ। पुलिस अधिकारियों के समझाने पर वह शांत हुए। बताया जा रहा है कि मैराथन नशे के प्रति लोगों में जागरूकता लाने को लेकर मिथुन जायसवाल नाम के एक व्यक्ति द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था। जिसमें भारी अव्यवस्था देखने को मिली। नैनीताल रोड में आयोजित मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र पहुंचे थे। छात्रों से 50 रुपए से लेकर 500 रुपए तक फीस भी ली गई और कहा गया कि उनको रिÚेशमेंट और जीतने पर इनाम भी दिया जाएगा। लेकिन यह सब व्यवस्था कहीं भी देखने को नहीं मिली। जिससे नाराज बच्चे और उनके परिजनों ने आयोजनकर्ता मिथुन जायसवाल का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। यहां तक नैनीताल रोड पर भी छात्र प्रदर्शन करते हुए बैठ गए। मौके पर कोतवाली और भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज कुमकुम धानिक पुलिस टीम के साथ पहुंची। जहां पर उन्होंने बच्चों उनके अभिभावक और आयोजनकर्ता से बातचीत की ओर सभी को समझने का प्रयास किया। इसके बाद सभी लोग कोतवाली पहुंचे वहां पर आयोजनकर्ता मिथुन जायसवाल ने कई सारे बच्चों के फीस की रकम वापस लौटाई तो कई बच्चों की रकम नहीं लौटाई। जिस पर पुलिस ने आयोजनकर्ता मिथुन जायसवाल को थाने में पूछताछ के लिए बैठाया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है।

Read more

Local News

Translate »