
भोंपूराम खबरी। आज सुबह नैनीताल के तल्लीताल चर्च के समीप एक युवक का शव मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक तल्लीताल निवासी था। सवेरे की सैर पे निकले राहगीरों ने इसकी सुचना पुलिस को दी, युवक की जेब से प्राप्त दस्तावेजों से पता चला की युवक तल्लीताल का निवासी था।

युवक की उम्र लगभग 47 वर्ष बताई गई है जो बेरोजगार था और नशे का आदि था। युवक के परिजन सवेरे लगभग 7:30 बजे उसे लेने पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में शव को लेकर घर को लौट गए।