भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट के बीच पहाड़ों में जमकर मेघ बरस रहे हैं। मंगलवार सुबह केदारनाथ हाईवे पर फाटा के पास बड़ा हादसा हो गया। मलबे और बोल्डर की चपेट मे आने एक रेस्टोरेंट ध्वस्त हो गया। इस दौरान रेस्टोरेंट के अंदर दो लोग फंसे थे। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। वहीं, दोनों को हल्की चोट आई है।
आपको बताते चलें हिमाचल उत्तराखंड सहित दिल्ली-NCR समेत पहाड़ी इलाकों पर मानसून का प्रकोप लगातार जारी है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मॉनसून अपना असर दिखा रहा है. एक तरफ जहां पहाड़ों पर नदी में उफान और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है तो वहीं, राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाके भीषण जलभराव में डूबे पड़े हैं। तेज बारिश के कारण केदारनाथ मार्ग पर ब्यूंग गाड़, तरसाली, फाटा, बांसवाड़ा, तिलवाड़ा समेत अन्य स्थानों पर बोल्डर और मलबा आने से कई मार्ग बाधित चल रहे हैं।