भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा क्षेत्र में पुलिस बेरिकेडिंग तोड़ कार सवार लीसा तस्कर वाहन छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया। पुलिस ने कार से छह लाख रुपये कीमत के 26 लीसा से भरे कनस्तर बरामद किए।
पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात को थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट को काठगोदाम से बरेली लीसा तस्करी की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने रात थाने के पास घेराबंदी कर दी। इसी बीच पुलिस को दो कारें आती दिखाई दी। पुलिस ने कार रोकने का प्रयास किया। उसके बाद तस्कर बेरिकेडिंग तोड़ बरेली की तरफ भाग निकले। पुलिस ने उनका पीछा कर घेराबंदी की तो फोर्ड इंडिवर कार में सवार तस्कर कार को डिवाइडर की दूसरी तरफ से ले जाकर फरार हो गए। जबकि दूसरी कार में सवार तस्कर किच्छा की तरफ भागे। पुलिस ने आगे जाकर घेराबंदी कर दी। अपने को घिरते देखा तस्कर कार छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक कार से छह लाख रुपये कीमत के लीसा से भरे 24 कनस्तर बरामद हुए । पुलिस ने कार सहित बरामद लीसा सीज कर अज्ञात तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस फरार तस्करों की तलाश की जा रही है।
पुलिस कर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लीसा की तस्करी को ले जाने की सूचना पर पुलभट्टा पुलिस ने तस्करों को पकडऩे को बेरिकेडिंग की तो कार सवार तस्करों ने पुलिस कर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने कूद कर जान बचाई। तस्कर लीसा काठगोदाम से बरेली जा रहे थे।