Monday, July 14, 2025

यहां बस हवा में अटकी. मच गई चीख पुकार. 21 यात्री थे सवार

Share

भोंपूराम खबरी। जनपद टिहरी गढ़वाल से बड़ी खबर आ रही है यहां उत्तराखंड राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस सड़क से उतरकर गहरी खाई में जाकर पेड़ से अटक गई इस घटना से बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई घटना देहरादून- सुवाखोली- मोरियाना-उत्तरकाशी वाले रोड की बताई जाती है।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों एवं एसडीआरएफ ने राहत एवं बचाव कार्य करते हुए सभी को बाहर निकाल।बताया जाता है कि एक रोडवेज मुरैना टॉप सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई*। थाना छाम थात्युद तथा sdrf UKI मौके पर है गाड़ी में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं है सभी लोग सुरक्षित है। SH 30 सुवाखोली अलमस् नगुण भवान मार्ग पर स्थान-मोरियाणा टॉप के समीप 1 रोडवेज बस सड़क से बाहर निकल गयी, जो पेड़ों पर अटक गई। रोडवेज संख्या UK 07 GA 3246 प्रातः 5:30 बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी। बस में कुल 21 सवारी थी, जो कि सुरक्षित हैं।

 

Read more

Local News

Translate »