भोंपूराम खबरी। तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की पीपल पड़ाव रेंज में सौ से अधिक खैर के गिलटे बरामद होने से जिम्मेदार विभाग में मचा ह्ड़कंप,
तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की पीपल पड़ाव रेंज उस वक़्त ह्ड़कंप मच गया ज़ब कई रेंजो की टीमों ने रात्रि में गस्त के दौरान झाड़ियों में काटकर रखे गये सौ से अधिक गिलटे, किये वन विभाग ने जब्त, कल रात रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पीपल पड़ाव रेंज के जंगल में यूपी और उत्तराखंड के कुख्यात तस्करो ने गिलटे बनाकर यूपी ले जाने के थे फिराक में, यूपी और उत्तराखंड के कुख्यात तस्करो के मंसूबो को प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागडी के कुशल नेतृत्व में गदगदिया रेंज, बरहैनी रेंज, पीपल पड़ाव रेंज,भाखड़ा रेंज के राजि अधिकारी व वन सुरक्षा दल के कर्मचारियों ने किया फ़ैल,
पीपल पड़ाव रेंज से बरामद खैर की क़ीमत बताई जा रही है लाखो रूपये की,प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागडी ने दिये जांच के आदेश,। यूपी के कई अपराधी तराई के जंगलो में बन बैठे है कथाकथित ठेकेदार,जंगलो में रेकी कर आरक्षित वन क्षेत्रों को कर रहे नष्ट,प्लांटेशन में प्लाट सफाई के अन्य कार्य कर रहे यूपी के तस्कर कथाकथित ठेकेदार।