Monday, July 14, 2025

यहां दो मंजिला भवन से गिरकर मजदूर की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी। नैनीताल मार्ग स्थित ओमेक्स कालोनी में दोमंजिल पर सफाई काम कर रहा मजदूर अचानक असंतुलित होकर नीचे आ गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव कों अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार मूल रूप से ग्राम चनेटी थाना सदर बरेली निवासी 55 वर्षीय रोहिताश पुत्र भीमसेन यहां मौहल्ला रविन्द्रनगर में अपने पुत्र अमन के साथ किरायेदार के रूप में रहता था। उसका बड़ा पुत्र प्रताप गांव गया है। बताया जाता है कि रोहिताश रोज की तरह अपने पुत्र अमन के साथ ठेकेदार के अधीन काम करने के लिए नैनीताल रोड़ स्थित ओमेक्स कालोनी गया था। जहां पर वह भवन के दोमंजिल पर सफाई का काम कर रहा था। प्रातः करीब 8ः30 बजे पुत्र अमन पानी लेने के लिए गया था तभी काम करने के दौरान अचानक रोहिताश असंतुलित होकर दोमंजिल से नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे वहां मौजूद ठेकेदार व काम कर रहे अन्य लोगों में हड़कम्प मच गया। इसी दौरान घायल रोहिताश ने मौके पर ही दम तोड दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की विस्तार से जानकारी लेकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया।

Read more

Local News

Translate »