Monday, July 14, 2025

यहां दुकान में करंट फैलने से युवक की हुई दर्दनाक मौत

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के रामनगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में मोटर पार्ट्स एवं टायर विक्रेता को अचानक करंट लगने के बाद उनकी दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है आपको बता दे की मोहल्ला टाउन हाल निवासी सुहेब जिनकी ट्रांसपोर्ट नगर में मोटर पार्ट्स एवं टायर की दुकान है वह अपनी दुकान पर बैठे थे इसी बीच अचानक दुकान में करंट आने से उसकी चपेट में आ गए चीख पुकार सुनने के बाद पड़ोस के दुकानदार भी उन्हें बचाने के लिए दौड़े और सुहेब की जान बचाने का प्रयास किया लेकिन बिजली के करंट ने दुकान ने घुसे दो लोगों को झटका मार कर दुकान से बाहर फेंक दिया।

किसी तरह विद्युत कनेक्शन काटने के बाद सुहेब को रामनगर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जिसके उपरांत परिजन उन्हें उपचार के लिए काशीपुर ले जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में ही सुहेब ने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद सुहेब की मौत से मायूस ट्रांसपोर्ट नगर के कई दुकान स्वामियों ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में कई बिजली की तारे झूल रही हैं जिससे हर समय करंट फैलने की संभावना बनी रहती थी और आज इसके चलते हमारा एक साथी चला गया,दुकानदारों का कहना है कभी भी भविष्य में कोई और भी घटना घटने की संभावना है उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से इस मामले में भी शीघ्र संज्ञान लेने की बात कही है।

Read more

Local News

Translate »