Tuesday, March 18, 2025

यहां ठण्ड से नशेड़ी की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी, किच्छा । मंगलवार रात्रि एक नशेड़ी की ठंड के कारण मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस सूत्रें से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल के पास स्थित पानी टंकी के नजदीक एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई जिस पर मृतक की पहचान 32 वर्षीय बबलू सैनी पुत्र छत्रपाल सैनी निवासी वार्ड नंबर 11 आजाद नगर ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई पुलिस ने पहचान होने पर मृतक के परिजनों को सूचित किया तो मृतक की पत्नी निशा घटनास्थल पर पहुंची तथा मृतक की पहचान कर बताया कि उसका पति है तथा वह नशे का आदी है तथा किच्छा के एक होटल में काम करता था।मृतक की पत्नी ने बताया कि अत्यधिक नशा करने के कारण वह हमेशा मारपीट करता था जिस वजह से वह परिवार से अलग रह रहा था। मृतक की पत्नी निशा ने बताया कि वह ग्राम देवरिया में रह रही है तथा अपना काम करके बच्चों का भरण पोषण करती है। उसने बताया कि उसके तीन बच्चे भी है। उप निरीक्षक ओमप्रकाश नेगी एवं कांस्टेबल बृजमोहन द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया।

Read more

Local News

Translate »