Sunday, February 16, 2025

यहां ट्रेन की चपेट मे आकर हाथी की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी। नैनीताल जिले के रामनगर से है। जहां तराई पश्चिमी वन विभाग के आमपोखरा रेंज में रेल से टकराकर एक हाथी की मौत हो गई। हाथी की मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। वन कर्मियों के अनुसार हाथी रात के समय ट्रेन से टकराया था। फिलहाल हाथी के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह रामनगर के आमपोखरा रेंज के 64 नंबर गेट के पास रेलवे लाइन के समीप एक हाथी का शव मिला। सूचना के बाद आनन-फानन में वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। मृत नर हाथी की उम्र 25 वर्ष के करीब है। हाथी के शव पर रेल से टकराने के निशान मिले हैं। तराई पश्चिमी वन विभाग के एसडीओ प्रदीप धोलाखंडी ने बताया कि बुधवार रात के समय किसी रेल से हाथी टकरा गया। हाथी पटरी से 50 मीटर की दूरी पर गिरा पड़ा मिला। फिलहाल घटना की बारीकी से जांच की जा रही है

Read more

Local News

Translate »