Thursday, March 20, 2025

यहां ट्रेन की चपेट में आकर फौजी की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। यहां रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से हल्द्वानी जा रहे एक फॅौजी की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार ग्राम सरना गार्डन रानीखेत निवासी 52 वर्षीय इसरार हुसैन पुत्र असगर हुसैन आर्मी में बारबर पद पर कार्यरत थे। बताया जाता है कि वह गत रात्रि दिल्ली से हल्द्वानी आने के लिए ट्रेन से रवाना हुए। ट्रेन जब यहां रात्रि करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन पहुंची तो इसरार पानी लेने के लिए ट्रेन से उतरे। इसी दौरान ट्रेन ने चलना शुरू कर दिया। जल्दबाजी में जब इसरार ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की तो उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्यसालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मृतक के परिजनों को मामले से अवगत कराया। घटना की जानकारी मिलने पर प्रातः उनके परिजन भी आ गये और उनमें कोहराम मच गया।बताया जाता है कि मृतक इसरार के दो बच्चे हैं जिनमें एक बेटा 22 वर्ष का व एक बेटी 23 वर्ष की है।

 

Read more

Local News

Translate »