भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर गल्ला मण्डी में शौचालय के साथ लगे ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बुझने की बजाय ज्यादा धधक गई। बिजली विभाग के कर्मचारी तो वहां पहुंचे, परन्तु तब तक आग ने पूरे ट्रांसफार्मर को अपनी चपेट में ले लिया था। गनीमत रही की साथ में बने शौचालय में कोई नहीं था। वही अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद फायर विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।