भोंपूराम खबरी,नानकमत्ता। अपने घर से बैंक के लिए निकली दो महिलाओं को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरकीडण्डी निवासी परजीत कौर (48) पत्नी गुरदीप सिंह और जसविंदर कौर पत्नी मनजीत सिंह अपने घर से बैंक से पैसे निकालने के लिए आ रही थी कि तभी घर के समीप ही रहने वाले युवक कमल राणा से इन्होंने लिफ्ट ले ली। बाइक सवार जब पेट्रोल पंप के निकट पहुंचा की तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक संख्या यूके 06 सीए 3806 से इनकी टक्कर हो गई, जिससे दोनों महिलायें छिटककर ट्रक के पहिये के नीचे आ गई। जिससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक सवार को भी मामूली चोट आई है। घटना ले तुरंत बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ के फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही ट्रक को कब्जे ले लिया है। वहीं दुर्घटना की सूचना से दोनों महिलाओ के परिजनों में कोहराम मच गया और वो लोग थाने के अंदर पहुंच कर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। थाना प्रभारी ने किसी तरह से महिलाओं के परिजनों को शांत करवाया और शीघ्र ही उसे गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया