भोंपूराम खबरी। सुबह नैनी झील में एक शव तैरता दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने कैपिटल सिनेमा के पास पैडल नौकाओं के बैंड स्टैंड से शव को बरामद किया। मृतक की पहचान करीब 30 वर्षीय मूलतः स्वार रामपुर निवासी व नगर में चीना बाबा मंदिर से आगे आरा मशीन के पास रहने वाले नासिर उर्फ चना पुत्र जब्बार के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार मृतक अविवाहित था और परिवार से अलग रहते हुए टैक्सी चालक एवं गाइड के रूप में कार्य करता था। नगर कोतवाल धर्मवीर सोलंकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके साथियों ने बताया वह काफी परेशान चल रहा था और 4-5 दिन से गायब था। उसने अपने साथियों को बताया था कि वह किसी दिन झील में कूद कर अपनी जान दे देगा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित करने के साथ ही शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।