भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। थाना पंतनगर क्षेत्र टांडा जंगल में एक सडी गली लाश मिलने पर पुलिस में हडक़ंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। गुरुवार शाम को पंतनगर पुलिस को सूचना मिली कि टांडा जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवाया। पंतनगर के निरीक्षक राजेंद्र डांगी ने बताया कि बरामद लाश कई दिन पुरानी है और कीड़े भी पड़ गये है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारणों का पता चलेगा। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। उम्र करीब 30 से 35 वर्ष है। इधर जंगल में लाश मिलने पर पुलिस में हडक़ंप मचा हुआ है। वहीं क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है।