भोंपूराम खबरी। नैनीताल जनपद में दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है यहां थापला गांव में घास काटने गयी एक महिला की खाई में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। नैनीताल के बी.डी.पाण्डे अस्पताल में पंचनामे के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
नैनीताल से कालाढूंगी देहरादून राजकीय राजमार्ग में मंगोली से पैदल मार्ग में बसे थापला गांव में हादसा हो गया। महिला जंगल की तरफ गई थी, पैर फिसलने से वो खाई में जा गिरी। ग्रामीणों ने बताया की 46 वर्षीय जीवंती देवी गांव की कुछ महिलाओं के साथ मवेशियों के लिए जंगल में घास लेने गई थी।
एस.डी.एम.प्रमोद कुमार ने बताया कि घास काटने के दौरान अचानक जीवंती का पैर फिसल गया और वो खाई में गिर गई। ग्रामीण जीवंती को लेकर बी.डी.पांडे अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया l शव के पंचनामे के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।