Monday, July 14, 2025

यहां चलती कार बन गई आग का गोला, बची जान

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच एक चलती कार आग का गोला बनकर रह गई इस बीच उसमें फंसे लोगों में चीख पुकार मच गई मौके पर गस्त कर रही पुलिस ने कार से सभी 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल तथा घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना देहरादून के नेहरु कोलोनी क्षेत्र की बताई जाती है जहां चलती कार में आग लग गई इस बीच मौके पर ड्यूटी में पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए कार में फॅसे 06 व्यक्तियों को निकाला बाहर निकाला सभी लोग उत्तर प्रदेश के बिजनौर से देहरादून घूमने के लिए आये थे ।

मंगलवार को विधानसभा तिराहे के पास एक वाहन में अचानक आग लग गई, जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया तथा घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल के वाहन द्वारा गाड़ी में लगी आग को बुझाया गया। घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि कार सवार सभी व्यक्ति बिजनौर से देहरादून सहस्त्रधारा घूमने के लिए जा रहे थे, तभी विधानसभा तिराहे के पास अचानक कार में आग लग गई, आग से किसी प्रकार की कोई जन हानी नहीं हुई है, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Read more

Local News

Translate »