Sunday, February 16, 2025

यहां गुलदार ने एक और बालक को बनाया अपना निवाला

Share

भोंपूराम खबरी,पौड़ी। आतंक का पर्याय बने गुलदार ने चौबीस घंटे के भीतर एक और बालक को निवाला बना लिया। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश भी है। पौड़ी के खिसूं से सटे ग्वाड़ गांव में शनिवार शाम को राकेश सिंह का 11 वर्षीय अंकित गोशाला के पास बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान झाड़ियों में घात लगा कर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। यह देखकर दूसरे बच्चों ने शोर मचा दिया।शोर सुनकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे जिस पर गुलदार अंकित को छोड़कर भाग गया। ग्रामीण बच्चे को लेकर श्रीनगर बेस अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना को चौबीस घंटे भी नहीं बीते थे कि पौड़ी जिले के ही श्रीनगर के ग्लास हाउस रोड पर रहने वाले सलामुद्दीन के 4 वर्षीय पुत्र अयान अंसारी को रविवार रात लगभग नौ बजे गुलदार घर के आंगन से उठाकर ले गया। घर से लगभग 20 मीटर दूर अयान का खून से लथपथ शव बरामद किया गया। जिससे परिवार में कोहराम मचा गया। चौबीस घंटे के भीतर गुलदार के हमले में दो बच्चों की मौत से क्षेत्र में जहां दहशत का माहौल है वहीं लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश है। ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे शीघ्र पकड़ने की मांग की है।

Read more

Local News

Translate »