Wednesday, February 12, 2025

यहां गुलदार के हमले से बचने के लिये वन विभाग करा रहा है रास्ट्रीय राजमार्ग पर आगे का सफर

Share

भोंपूराम खबरी। टनकपुर रोड सुखी ढंग में गुलदार का आतंक क़ो देखते हुए..बस्तिया से लेकर सूखीढाग के बीच सफर कर रहें लोगों के वाहन रोकर कानबाई बनाकर आगे का सफर करवा रहा है वन विभाग पिछले कुछ दिनों से खासकर बाईक सवार लोगों पर गुलदार के हमले के मामले आये हैं। गुलदार के आतंक और हमले से बचा ने के लिए बस्तिया से चम्पावत की ओर जाने वाले और सूखीढाग से टनकपुर से आ रहें वाहनों क़ो रोकर एक साथ आगे का सफर करवा रहा है।

गौरतलब है कि टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग से लेकर आठवां मील तक के क्षेत्र में सक्रिय गुलदार खूंखार हो चुका है। जहां आज उसने आठवां मील के समीप सुबह के वक्त हमला एक बाइक सवार महिला को घायल कर दिया, वहीं शाम के वक्त स्कूटी सवारों पर हमला किया था ।

वहीं मामले में वन विभाग की टीम द्वारा लगातार गस्त की जा रही है। डीएफओ आर सी कांडपाल ने बताया गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक उत्तराखंड को पत्र भी प्रेषित किया गया है।फ़िलहाल राहगीरों को सुरक्षा की दृष्टि से दो पहिया वाहन चालकों को एक झुंड में कानबाई से साथ चलने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा आग्रह किया जा रहा है।

उधर,जिलाधिकारी चम्पावत नवनीत पांडेय ने वन विभाग को क्षेत्र में गस्त बढ़ाते हुए तत्काल तेंदुए को पकड़ने के निर्देश दिए थे। ताकि क्षेत्र में घटनाओं की पुनरावर्ती न हो।

 

Read more

Local News

Translate »