Thursday, July 10, 2025

यहां खाई में गिरा बुजुर्ग हुई दर्दनाक मौत

Share

भोंपूराम खबरी,चमोली। चमोली जिले के चमोली- गोचर गलनाव के पास खाई में गिरने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर किया शव बरामद कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक आज 18 सितम्बर 2023 को कोतवाली कर्णप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि गोचर गलनाव के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति खाई में गिर गया है, जिसको रेस्क्यू करने हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 50 मीटर नीचे खाई में रोप द्वारा उतरकर उक्त बुजुर्ग व्यक्ति तक पहुँच बनायी। व्यक्ति की मोके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त व्यक्ति के शव को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक व्यक्ति की पहचान प्रमोद सिंह नेगी पुत्र मोहन सिंह नेगी उम्र लगभग 72 वर्ष, निवासी :- ग्राम सीरन, गोचर चमोली के रूप में हुई।

Read more

Local News

Translate »