Saturday, March 22, 2025

यहां एक युवक ने बेरोजगारी से परेशान होकर फांसी लगाकर दी जान

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर।  बेरोजगारी से तंग आकर एक व्यक्ति ने अपनी ससूराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिसजवाया।

जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय मुनेंद्र गिरी मूल निवासी थाना बजीरगंज बिसौली बदायूं यहां हरिनगर स्थित अपनी ससुराल में परिवार सहित रहता था। उसकी तील पुत्रियां एवं गर्भवती पत्नी है। बताया जाता है कि आज प्रातः जब उसकी पुत्रियां स्कूल जाने के लिए तैयार होने कमरे में गई तो उन्होंने अपने पिता को कमरे में फांसी पर लटका देखा। शोर का आवाज सुनकर परिजनों के साथ ही आस पड़ोस के लोग भी आ पहुंचे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फंदे उतार कर मुनेन्द्र को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के साले प्रमोद ने बताया बताया कि मृतक मुनेन्द्र काम की तलाश में घूता रहता था। काम कभी मिल गया तो कर लिया नहीं तो मायूस होकर घर वापस आ जाता था। इससे वह हमेशा मानसिक तनाव में रहता था। एसआई विपुल जोशी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद शव को पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम को भेजा।

Read more

Local News

Translate »