Thursday, March 20, 2025

यहां एक गांव ऐसा जहां एक के बाद एक मौत ।

Share

भोंपूराम खबरी। जम्मू कश्मीर से हैरत में डालने वाली खबर मिल रही है। यहां राजौरी जिले के बड्डाल गांव, इन दिनों केंद्रीय जांच, सुरक्षा और स्वास्थ्य एजेंसियों के राडार पर है। क्योंकि यहां के तीन घरों में अब तक 16 सदस्यों की मौत हो चुकी है। सबसे ताजा मौत शुक्रवार को हुई। इस घटना में 60 वर्षीय जत्ती बेगम का निधन हुआ तो एक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसा क्या हो रहा है और कौनसी ऐसी बीमारी है कि अब तक तीन परिवारों के 16 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों के तीनों घरों को सील कर दिया है, और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जुटे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है, बीमारी क्या है समझ में नहीं आ रही है। फिलहाल जांच एजेंसियां और स्वास्थ्य महकमा जांच करने में जुटा हुआ है।

Read more

Local News

Translate »