Wednesday, February 12, 2025

यहां एक कार नदी में गिरी,2 लोग थे सवार,देखिये वीडियो

Share

भोंपूराम खबरी। रामनगर-शनिवार को देर रात्री समय 02:07 am बजे कोतवाली रामनगर ने वायरलेस के माध्यम fs रामनगर को सूचना दी कि बैलगढ रामनगर क्षेत्र रपटे के पास एक कार नदी में गिर गई है। सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक रेस्क्यू यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची।

घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि गाड़ी नंबर UP21 CJ 1122 जिसमें सिद्धांत अग्रवाल व साहिल अग्रवाल दो व्यक्ति सवार थे।जो कि UP मुरादाबाद से कालादूंगी नैनीताल ओर जा रहे थे। जिसमें कार चला रहे व्यक्ति के अत्यधिक नशे में होने के कारण तेज गति से कार को बैलगढ़ रामनगर रपटे से नीचे नदी की ओर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिस कारण कार चला रहा व्यक्ति सिद्धांत अग्रवाल घायल हो गया।जिसे fs यूनिट व स्थानीय पुलिस,112 की सहायता से स्ट्रेचर पर बांधकर ऊपर रोड़ तक लाकर 108 के सुपुर्द कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाकर fs यूनिट टीम वापिस fs पर उपस्थित हुए तथा इसमें कोई भी जान-माल की हानि नहीं हुई।

 

Read more

Local News

Translate »