भोंपूराम खबरी। ऊधमसिंहनगर के दिनेशपुर में स्थित भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की वितरक एजेंसी आरके देवी भारत गैस को बेहतर सेवाएं न दे पाने व अनियमितताओं पर भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने निलंबित कर दिया है। गैस एजेंसी से संबद्ध कनेक्शन को दो अन्य गैस एजेंसी से संबद्ध किया गया है। ताकि ग्राहकों को किसी प्रकार से परेशानी न उठानी पड़े।
डीएसओ विपिन कुमार ने बताया कि भारत पेट्रोलियम कारपारेशन रुड़की के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरिंदर डोगरा का पत्र मिला है। जिसमें उनकी तरफ से जानकारी दी गई कि कंपनी के नियमों की अवहेलना, वितरण में अनियमितता करने पर दिनेशपुर स्थित भारत पेट्रोलियम की ग्रामीण क्षेत्र वितरक एजेंसी आरके देवी को निलंबित किया गया है। निलंबन के बाद कनेक्शन धारकों को किसी प्रकार की रसोई गैस लेने में दिक्कत न हो इसकेलिए आधे गैस कनेक्शन लालपुर स्थित हीबा ग्रामीण भारत गैस व चंद्रा भारत गैस एजेंसी रुद्रपुर से संबद्ध किया गया है। डीएसओ ने बताया कि पत्र के आधार पर विभाग की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। कंपनी का यह विभागीय मामला है। ऐसे में उनकी तरफ से जो सहयोग मांगा जाएगा वह दिया जाएगा