Monday, July 14, 2025

यहां आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव

Share

भोंपूराम खबरी,दिनेशपुर । संदिग्ध परिस्थितियों में 35 वर्षीय व्यक्ति ने घर से दूर मोहनपुर रोड के पास आम के पेड़ में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट की पुलिस जांच कर रही है। मृतक की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लेकर जाच शुरू कर दी है। युवक ने सुसाइड नोट में स्वयं को मौत का जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि मैं जिंदगी से काफी दुखी हूं। मुझे बहुत तकलीफ है, जिसके चलते मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी माँ मुझे माफ़ कर देना और मेरे बच्चे का ध्यान रखना।

जानकारी के अनुसार निकटवर्ती गांव आनदखेड़ा निवासी 35 वर्षीय गौरांग मिस्त्री बुधवार की सुबह घर के पास पेड़ से लटका मिला। तो गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव का पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का एक सात साल का बच्चा है। वह पत्नी और बच्चे के साथ गांव में रहता था। उक्त व्यक्ति कुछ समय से बीमार चल रहा था। ग्रामीणों के अनुसार व्यक्ति का उसकी पत्नी से आये दिन क्लेश रहता था। मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, पुलिस उसकी पड़ताल कर रही है। फ़िलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर जाच शुरू कर दी है

Read more

Local News

Translate »