16.2 C
London
Friday, July 26, 2024

यहां आईटीआई का छात्र निकाला स्मैक तस्कर

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। राज्य में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन ड्रग फी देवभूमि-2025 को सार्थक करने की दिशा में ‘श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल’ के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात में श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन, श्रीमती संगीता, सीओ लालकुआ तथा श्री नितिन लोहनी, सीओ ऑपरेशंस’ के पर्यवेक्षण में श्री भगवान महर, थानाध्यक्ष चोरगलिया तथा श्री अनीश अहमद प्रभारी एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरगलिया क्षेत्र में बीती रात में मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को चोरगलिया क्षेत्र में स्मक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस द्वारा ‘105 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया’ में एन०डी०पी०एस० एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया।

घटनास्थल- एम०वी०आर० वन विभाग बैरियर के पास, चोरगलिया, सितारगंज मुख्य मार्ग पर।

अभियुक्त का विवरण:- अभय पुत्र सत्य प्रकाश निवासी ग्राम अमाऊ, थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर, उम्म्र 19 वर्ष। अभियुक्त आईटीआई का छात्र है।

उद्देश्यः अभियुक्त स्मैक को खटीमा निवासी अपने दोस्त तुषार शर्मा से खरीदकर अधिक पैसे कमाने के लालच में हल्द्वानी शहर में बेचने के लिये ला रहा था।

बरामदगी का विवरण:-

• 105 ग्राम अवैध स्मैक ।

अभियोग का विवरण:-

मु०अ०सं०-08/24, धारा-8/21 एन०डी०पी०एस० एक्ट, थाना चोरगलिया।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »