भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। यूपी रोडवेज बस में दिल्ली से अल्मोड़ा जा रहा बस सवार युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई। इस पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। इस पर परिजन पहुंच गए। पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेजा। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका।
पुलिस के मुताबिक अल्मोड़ा के लाट निवासी 38 वर्षीय कुंदन राम पुत्र रमेश राम गुरुवार को दिल्ली से रोडवेज बस में अल्मोड़ा के लिए बैठा था। देर शाम बस रुद्रपुर पहुंची। तभी बस उसकी बगल में बैठे यात्री ने कुंदन राम की हालत बिगड़ता देख बस के परिचालक को दी। बस परिचालक ने चालक को बस को कोतवाली गेट पर रोकने को कहा। दोनों कर्मियों ने कोतवाली में मौजूद एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी को दी। एसएसआई के कहने पर यात्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई ने मामले की जानकारी ली और मृतक की जेब में कागजातों के आधार पर परिजनों को सूचना दी। सूचना पर मृतक का बड़ा भाई बहादुर राम समेत अन्य परिवार के लोग पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में एसआई अशोक कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएसआई ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। मृतक के परिजनों के मुताबिक कुंदन राम नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता था। उसके दो बच्चे हैं। परिवार में कोहराम मच गया।