10.3 C
London
Monday, October 14, 2024

मौसम विभाग ने बारिश-बर्फबारी का किया अलर्ट जारी

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से तराई के क्षेत्रों में तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी दर्ज की गई है और इस वजह से एक बार फिर ठंड का अहसास होने लगा है. इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में बारिश की आशंका (Rainfall Alert) जताई है, जिसके बाद तापमान में और कमी आ सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी (Snowfall) का भी अलर्ट जारी किया है।उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। हालांकि, पहाड़ों से चल रही सर्द हवाओं ने अचानक ठंड बढ़ा दी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक ठिठुरन बढ़ गई है।

मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं कोहरा भी परेशानी बढ़ा रहा है। ज्यादातर क्षेत्रों में एक दिन के भीतर तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को भी मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रहने का अनुमान है।मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में उधमसिंह नगर, नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में कोहरा छाए रहने की पूरी संभावना है। जबकि बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। राजधानी में वैसे तो आसमान साफ रहेगा लेकिन अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान सात डिग्री के आसपास बने रहने के चलते दिन में भी थोड़ी गुनगुनी सर्दी का सामना करना पड़ेगा।मौसम विभाग (IMD) ने अरुणाचल प्रदेश में 16 फरवरी तक बारिश की आशंका (Rainfall Alert) जताई है. इसके अलावा आईएमडी ने पूर्वी असम में भी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की बारीश के अलावा बर्फबारी की संभावना है। इन इलाकों में बारिश के अलावा तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जो मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट की वजह बन सकती हैं।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »