भोंपूराम खबरी,गदरपुर। अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारी बारिश की चेतावनी के चलते 19 और 20 जुलाई के मैचों को स्थगित करने के पश्चात 21 जुलाई को दोबारा से रूद्र लायंस खेल मैदान पर मौर्य क्रिकेट एकेडमी गदरपुर और वारियर्स क्रिकेट क्लब रुद्रपुर के मध्य मैच खेला गया ।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वाधान में आयोजित किए गए जिला क्रिकेट लीग के मैच को बारिश के कारण देर से शुरू किया गया और बारिश की आशंका के चलते मैच को 40 -40 ओवरों का रखा गया। मौर्य क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट खोकर 235 रन बनाए। जिसमें कप्तान अमन खान ने 72 और तन्मय ने 65 रनों का योगदान दिया। वॉरियर्स टीम की तरफ से सोनू साहू ने 3 और राजवीर सिंह ने 2 विकेट लिए। जवाब में वारियर्स क्रिकेट क्लब रुद्रपुर की पूरी टीम लक्ष्य को छूना तो दूर सिर्फ 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन पर सिमट गई ,जिसमें विराज ने 29 और राजवीर ने 23 रन बनाए । मौर्य एकेडमी की तरफ से कप्तान अमन खान ने 6 विकेट , श्रेय सिंह ने 3 विकेट लिये। मौर्य क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 123 रनों से जीत लिया। इस मैच के अंपायर दीपक आर्य और सतेंद्र मिश्रा ऑनलाइन स्कोरर गौरव सरकार रहे। इस अवसर पर गौरव तिवारी, आफताब आलम , नवीन टम्टा, कैलाश बिष्ट व तमाम खेल प्रेमीमौजूद रहे।
वही आज का दूसरा मैच एमिनीटी क्रिकेट ग्राउंड पर विश्वनाथ क्रिकेट एकेडमी सितारगंज और एमेनिटी मदन लाल क्रिकेट अकैडमी रूद्रपुर के मध्य खेला गया ।एमेनिटी मदनलाल क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 235 रन बनाए ।जिसमें पीयूष शर्मा ने नाबाद 54 ,शशांक पंत ने 41, अभिनव शर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया। विश्वनाथ एकेडमी की तरफ से विवेक राणा ने 3 विकेट लिए । जवाब में विश्वनाथ क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 30 ओवरो में 93 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें संदीप ने 28 और आयुष त्रिपाठी ने 26 रनों का योगदान दिया। एमेनिटी की तरफ से आर्यन बिष्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। एमेनिटी मदनलाल क्रिकेट एकेडमी ने विश्वनाथ विकेट एकेडमी को 142 रनों से हराकर मैच अपने नाम कर लिया । इस मैच के अंपायर रायसिंह और यादवेंद्र पवार ऑनलाइन स्कॉरर विदिशा रही।
आयोजक समिति ने बताया कि शुक्रवार को रूद्र लायंस क्रिकेट मैदान में जीपीएस रेलवे अकैडमी काशीपुर और गदरपुर क्रिकेट एकेडमी के मध्य तथा एमिनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर जेपीएस अकैडमी रूद्रपुर और एमेनिटी मदन लाल क्रिकेट एकेडमी के मध्य सुबह 7:00 बजे से मैच खेला जाएगा।इस अवसर पर बलवंत सिंह, मुन्ना विश्वकर्मा सुनील यादव आदि सहित तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।