Monday, July 14, 2025

मेट्रोपोलिस कालोनीवासियों ने समस्याओं के समाधान को ज्ञापन सौंपा

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नगर की पॉश कॉलोनी मेट्रिपोलिस सिटी में निवासियों ने फैसिलिटी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। कॉलोनीवासी कॉलोनी के विला क्लब में एकत्रित हुए हुए और समस्याओं पर चर्चा की। इसके बाद निवासियों ने फैसिलिटी प्रबंधन कार्यालय पर कार्यालय के कर्मचारी कन्हैया को ज्ञापन सौंप कर मेट्रिपोलिस रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (एमआरडब्लूए) द्वारा आय व्यय का विवरण दिए जाने, जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान एवं जलभराव से हुए नुकसान का मुआवज़ा देने, मैंटेनेंस के हस्तांतरण के समय बिल्डर कम्पनी पर छोड़ी गई करोड़ों रुपियों की धनराशि को वापस वसूल कर निवासियों को दिए जाने, भवनों का समुचित रखरखाव, हरित क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने, कॉलोनी से आवारा कुत्तों को हटाए जाने तथा सीसीटीवी कैमरे लगाकर एवं गार्ड्स की समुचित तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने आदि समस्याओं के समाधान की मांग की।

इस अवसर पर केएस कार्की, प्रवीण कोठारी, राजीव भटनागर, डॉ ए के शर्मा, सुमन बोरा, चन्द्र प्रकाश, डॉ गिरीश चंद्र, डॉ डी के पांडे, गोपाल बंसल, दीवान लाल, शशि श्रीवास्तव, पंकज तिवारी, दीपा पांडे, सतीश सक्सेना, दीपा जंगपांगी, संजय सिंह, वीना, देवेन्द्र गुप्ता, मधुकर शर्मा और असलम कोहरा आदि मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »