Monday, July 14, 2025

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और डीजीपी अभिनव कुमार ने किया दंगाग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा का दौरा

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी।  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और डीजीपी अभिनव कुमार ने किया दंगाग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा का दौरा, बनभूलपुरा थाने जाकर लिया स्थिति का जायजा, सख्त कार्यवाही के निर्देश।

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में उपद्रव बवाल और आगजनी की भयंकर घटना होने के बाद आज पैरामेट्रिक फोर्स ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है हालात का जायजा लेने के लिए खुद राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी हल्द्वानी पहुंची जिन्होंने ग्राउंड पर पूरा जायजा लिया है लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति का निरीक्षण करते हुए।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारी और एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। मीडिया से बात करते हुए चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी ने बताया कि पूरे हालात पर नियंत्रण है दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन होगा ग्राउंड रिपोर्ट देखने के बाद वह पूरी सिचुएशन को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और उसके बाद ही आगे के फैसले और रणनीति ली जाएगी फिलहाल दोषियों का चिन्हीकरण और गिरफ्तारी का कार्य चल रहा है।

Read more

Local News

Translate »