भोंपूराम खबरी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर चार उन महिलाओं की कहानी साझा की है, जिनकी जिन्दगी में केंद्र सरकार की योजनाओं से एक बड़ा बदलाव आया है और उन्हें लाभ पहुंचा है।
केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार को लगभग 10 वर्ष हो गए हैं। इन दस वर्षों में सरकार ने देश की आधी आबादी के विकास के लिए पूरा ध्यान लगाया। इसी का परिणाम है कि आज महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर देश के विकास में योगदान दे रही हैं। महिलाओं के इस योगदान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला दिवस पर सराहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की महिलाओं के लिए हितकारी साबित हुई योजनाओं के कुछ वीडियो साझा किए हैं। इन वीडियो में बताया गया है कि कैसे केंद्र सरकार की योजनाएं महिलाओं को आगे बढ़ने में मददगार साबित हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना की एक लाभार्थी का वीडियो साझा किया है। वीडियो में भदोही की एक उस महिला की कहानी बताई गई है जो पीएम-आवास योजना की लाभार्थी है।
वहीं प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना की मध्य प्रदेश के रायसेन की लाभार्थी सुशीला बाई की एक वीडियो साझा की। बता दें कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत छोटे और निम्न व्यापारी जो कोई रेडी चलाते है या छोटा व्यापार करते हैं, उन्हें केंद्र सरकार अपने व्यवसाय को बढाने के लिए छोटे स्तर पर ऋण देने देती है।
इसके अलावा पीएम ने लखपति दीदी योजना से लाभार्थी महिला निकिता मरीकाम की एक वीडियो साझा की, जोकि छत्तीसगढ़ के चितालुर की रहने वाली हैं। इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम किया जाता है।