भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर-महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा व्यापारियों के समर्थन में दशकों पुराना व्यापार कर रहे रोडवेज के सामने व्यापारियों की दुकानों को उजाड़ने से बचाने के लिए एक ज्ञापन मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को उनके कार्यालय में दिया ।ज्ञापन में कहा कि दशकों पुराना व्यापार कर रहे रोडवेज के सामने व्यापारियों की दुकानों को उजाड़ना गलत है कुछ वर्षों पूर्व राज्य सरकार ने निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे को बदल कर स्टेट हाईवे घोषित कर दिया था और अब शहर के चारों ओर बाईपास का निर्माण भी किया जा रहा है तो व्यापारियों को उजाड़ना उचित नहीं है ।ज्ञापन में कहा कि हम जी 20 सम्मेलन का उत्तराखंड में आयोजन होने पर स्वागत करते हैं ।व्यापारी जी 20 सम्मेलन में हर तरीके से साथ देने को तैयार हैं जिस प्रकार रामनगर शहर में सड़क के दोनों और तिरंगे से सजाया जा रहा है उसी प्रकार रुद्रपुर के व्यापारी भी तिरंगा लगाकर शहर को सजाने के लिए और मेहमानों का स्वागत करने को तैयार है। इस पर नगर आयुक्त ने जी-20 की तैयारियों में बनी अधिकारियों की टीम के साथ बैठक में इन सुझावों को रखने का आश्वासन दिया और हर संभव व्यापारियों को मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश बावरा , नगर निगम में विपक्ष के नेता मोनू निषाद , पार्षद मोहन भारद्वाज, अबरार अहमद, महामंत्री विजय अरोरा, राजीव कामरा , सुनील आर्य, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा मोनिका ढाली,फरमान सिद्दीकी,परवेज कुरेशी, बाबू विश्वकर्मा ,सतीश राजपूत ,इदरीश गोला आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।