Monday, July 14, 2025

महानगरों के बीच वन स्टॉप हवाई सेवा का बन्द होना भाजपा सरकार की नाकामयाबी, गणेश उपाध्याय

Share

भोंपूराम खबरी,पन्तनगर। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ० गणेश उपाध्याय ने स्पाइस जेट लिमिटेड की दिल्ली – पंतनगर के बीच रोजाना सीधी उड़ान सहित दिल्ली से कई महानगरों के बीच वन स्टॉप हवाई सेवा के बन्द हो जाने को भाजपा सरकार की नाकामयाबी बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था कि हवाई जहाज में चप्पल पहनकर चलने वाला गरीब आम आदमी भी सफर कर सकता है परन्तु मंहगी टिकट के कारण और भाजपा सरकार की उदासीनता से इंडियन एयरलाइंस ने पहले ही हवाई सेवा बंद कर दी थी जबकि स्पाइस प्रबंधन को मंहगे टिकट के कारण यात्री ना मिलने पर अब अपनी हवाई सेवा बंद करनी पड़ी है। कंपनी ने पंतनगर में अपना साइट ऑफिस बंद कर कर्मियों को दिल्ली बुला लिया है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और गलत नीतियों के चलते मंहगाई चरम पर है तथा मंहगे हवाई किराये से प्रदेश के पर्यटन उद्योग को भारी झटका लगा है। ऐसे में उत्तराखण्ड को पर्यटन से होने वाली आय से भी हाथ धोना पड़ेगा।

Read more

Local News

Translate »