
भोंपूराम खबरी। जैन ग्लोबल स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में उधम सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर रुद्रपुर के सहयोग से आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में एक और योगदान करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ अर्जुन अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी श्री मनोज सरकार एवं प्रधानाचार्य श्री दीपक गुप्ता ने रिबन काटकर किया तत्पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर रघुपति राघव राजा राम, वैष्णव जन तो तेने कहिए गीतों का समूहगान किया गया। रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य समुदाय की सेवा करना और रक्तदान के माध्यम से जीवन बचाना था। इस अद्भुत पहल में विद्यालय के प्रबंधन और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक गुप्ता जी ने शिरकत की और सभी रक्तदाताओं को हृदय से धन्यवाद दिया। श्री मनोज सरकार ने स्वयं रक्तदान कर सामाजिक सेवा के लिए रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अभिभावको ने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर विद्यालय की सैर की और विद्यालय द्वारा दिये जा रहे शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की। प्रधानाचार्य ने कहा,“इस सेवाभाव के माध्यम से हम न सिर्फ अपने समुदाय के साथ मिलकर सेवा कर रहे हैं, बल्कि यह जीवन को बचाने का माध्यम भी है।”
इस अवसर पर सहयोगी संस्था उधम सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर के चिकित्सकों द्वारा विशेष जाँच करते हुए सभी रक्तदाताओं की सुरक्षा का ध्यान भी रखा गया।