Monday, July 14, 2025

मंदिर में पूजा करने गया युवक को बंधक बना कर की मारपीट

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। मंदिर में पूजा करने गया युवक और उसके साथी को कमरे में ले जाकर बंधक बनाकर बेहरमी से मारपीट कर उसके कपड़े उतार नग्न अवस्था की वीडियो बनाने का मामला प्रकाश में आया है। वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी।

पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप न्याय की गुहार लगाई। मामला चौकी रम्पुरा क्षेत्र का बताया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। चौकी रम्पुरा क्षेत्र निवासी मनोज ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह 16 जुलाई 24 को रात करीब साढ़े नौ बजे खेड़ा स्थित चामुंडा मंदिर पूजा करने गया। उसके साथ उसका दोस्त भी था। पीड़ित के मुताबिक मंदिर के बाहर खड़े कुछ युवकों ने उसके साथ गाली गलौज की और उसे उठा कर कमरे में ले गए। दोस्त ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी ले गए। आरोप है कि उसे बंधक बनाकर मारपीट की। साथ ही कपड़े उतार कर नग्न अवस्था की पीटते हुए वीडियो बनाई। वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की भी धमकी दी है। कहा कि अगर रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की परिणाम गंभीर होंगे। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में आरोपी जात विशेष समुदाय के बताए हैं। उनके हाथों में धारदार हथियार भी थे। पीड़ित ने तहरीर में बताया कि युवक ने उक्त युवकों से जान माल का खतरा बताते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई। घटना के तीन दिन बाद भी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।

Read more

Local News

Translate »