16.2 C
London
Saturday, July 27, 2024

मंकीपॉक्स से बचने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की लिस्ट

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। भारत में भी मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय भी सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को मंकीपॉक्स से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें की सूची जारी की। बता दें, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि मंकीपॉक्स का संक्रमण होने पर शरीर में पानी की कमी बिल्कुल न होने दें। मरीज को भूखा न रहने दें। खाने में ऐसी चीजें दें जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करें। मरीज कितनी जल्दी रिकवर होगा, यह उसकी इम्यूनिटी पर निर्भर करता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो लिस्ट जारी की है उसके मुताबिक, संक्रमण होने पर सबसे पहले मरीज को दूसरे लोगों से अलग यानी आइसोलेट करें।

हाथों को साबुन से धोएं या सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। अगर आपके आसपास मंकीपॉक्स का मरीज है तो मास्क और ग्लव्स पहनें। जहां रहते हैं वहां पर डिसइंफेक्टेंट्स का इस्तेमाल करें। मरीज के द्वारा इस्तेमाल की जा चुकी चादर या टॉवल यूज न करें। अगर आपमें मंकीपॉक्स के लक्षण नजर आ रहे हैं तो भीड़-भाड़ वाली जगह या पब्लिक इवेंट में जाने से बचें। गलत जानकारी देकर लोगों को भ्रमित न करें। जानकारी वही साझा करें, जिसे चिकित्सक प्रमाणित कर चुके हैं या हेल्थ एजेंसी ने जारी की है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »