Saturday, December 20, 2025

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष का हार्ट अटैक से निधन

Share

भोंपूराम खबरी,न्यूयॉर्क।  टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार (9 जून) को भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 6 रनों से दमदार जीत दर्ज की. मगर इसी मुकाबले के दौरान भारतीय क्रिकेट के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई.

यह मैच देखने के लिए अमेरिका पहुंचे मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले का हार्ट अटैक से निधन हो गया. वो स्टेडियम में बैठकर यह मैच देख रहे थे. मैच के बाद उनकी तबीयत खराब हुई और हार्ट अटैक से निधन हो गया.

अमोल काले को देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता था. बता दें कि अमोल MCA के अधिकारियों के साथ यह भारत- पाकिस्तान मुकाबले देखने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे थे. यह महामुकाबला नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.

Read more

Local News

Translate »