Monday, July 14, 2025

भाईचारा एकता मंच के वार्षिकोत्सव में 1100 महिलाओं का किया गया सम्मान

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच के वार्षिकोत्सव एवं पटेल जयंती सम्मान समारोह में हजारों की संख्या में मातृशक्ति ने शिरकत की। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने भाईचारा एकता मंच की 1100 महिला सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे क्रेदीय गुरू सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार तरविंदर सिंह मारवाह मारवा ने कहा कि भाईचारा एकता मंच जिस तरह से समाज की सेवा कर रहा है, वह सराहनीय है। भाईचारा एकता मंच की पूरी टीम को जब जब उनकी जरूरत पड़ेगी। वह हर समय तन मन धन से उनके साथ खड़े रहेंगे।

भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा ने कहा की भाईचारा एकता मंच की मातृशक्ति की ताकत किसी भी दशा और दिशा को बदलने के लिए पर्याप्त है। गैर राजनीतिक रूप से जिस तरह से भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने अपना संगठन खड़ा किया है, वह सराहनीय है। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा की भाईचारा एकता मंच से वह काफी समय से जुड़े है भाईचारा एकता मंच के हर कार्यक्रम में वह अपनी भागीदारी रखते हैं। जब-जब भाईचारा एकता मंच के किसी भी सदस्य या पदाधिकारी को उनकी जरूरत पड़ती है। वह तन मन धन से उसकी सेवा को तैयार रहेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष राजीव चावला ने कहा कि भाईचारा एकता मंच शहर में गैर राजनीतिक रूप से एक ऐसी ताकत के रूप में सामने आया है जो वास्तव में समाज की सेवा करता है। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पूरी तरह से भाईचारा एकता मंच के साथ हैं और आगे भी रहेगी। कार्यक्रम में पहुंचे सभी वक्ताओं ने भाईचारा एकता मंच की टीम की सराहना की और संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार को सफल कार्यक्रम की बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से आप नेता जरनैल सिंह काली, कांग्रेस कामगार के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, अनिल शर्मा, संजय ठुकराल, भाईचारा एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिंह विर्क, महानगर अध्यक्ष महेश गंगवार, जिला अध्यक्ष सुमन पंत, महिला महानगर अध्यक्ष शीला चौधरी, पंकज, राघव, प्रेमवती, नूरजहां, सोनी, परवीन खान, गीता, अनीता गोस्वामी, ममता श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव, गीता, तैयब, निशा, ज्योति मंडल आदि मौजूद रहे।

Read more

Local News

Translate »